हरिद्वार एआरटीओ सुरेंद्र कुमार के ट्रांसफर पर भड़का सुराज सेवा दल, वीडियो जारी कर की यह मांग, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में नौकरशाहों के बंपर तबादले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार एआरटीओ सुरेंद्र कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुराज सेवा दल के प्रमुख रमेश जोशी ने कहा कि एआरटीओ सुरेंद्र कुमार का ट्रांसफर होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आज हरिद्वार ट्रांसपोर्ट विभाग में ई-रिक्शा से लेकर सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट के मालिक सुकून से और भ्रष्ट मुक्त थे, उन्होंने कहा कि ईमानदार अधिकारी का ट्रांसफर होने से आने वाले समय में आरटीओ ऑफिस भी भ्रष्टाचार युक्त हो जाएगा, आला अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है, रमेश जोशी ने ऐसे ईमानदार अधिकारी के ट्रांसफर को जनहित में तत्काल रोके जाने की मांग की है।