संजीव चौधरी ने की राजनीतिक दलों से व्यापारी नेताओं को प्रत्याशी बनाने की मांग, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। बुधवार को प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की और पार्टियों से व्यापार मण्डल के नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने की माँग की। चौधरी ने कहा कि जो पार्टी व्यापारी नेता को प्रत्याशी बनाएगी प्रदेश भर में व्यापारी उस पार्टी का ही साथ देंगे और कहा कि जब व्यापारी नेता सदन मे जाएँगे तब ही व्यापारीयों की समस्याओं का हल हो पाएगा। कोरोना काल में हमने इतने आंदोलन किए पर सरकार ने एक ना सुनी।

प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ( कांग्रेस) ने कहा कि व्यापारी नेता हर पार्टी से टिकट माँग रहे हैं और जो पार्टी हमारे व्यापारी नेता को टिकट देगी प्रदेश के व्यापारी उस पार्टी का ही साथ देगा। चौधरी ने कहा कि पिछले दो साल से प्रदेश के व्यापारी कोरोना की मार झेल रहे हैं, सैंकड़ों व्यापारी तो पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं और बाक़ी की हालत भी ख़राब है। हमारे व्यापार मण्डल ने अनेक आंदोलन किए पर सरकार ने व्यापारियों की कोई सुध नही ली है, इस लिए व्यापारी चाहते हैं कि उनकी समस्याओं को उठाने के लिए और हल करने के लिए विधानसभा में व्यापारी का नेता विधायक होना चाहिए। साथ ही चौधरी ने कहा कि सरकार से हमारी फिर से माँग है कि व्यापारीयों के लिए तत्काल एक आर्थिक पैकेज को जारी करें जो सीधे व्यापारी के खाते में आए और टूटा हुआ व्यापारी खुद की हालत ठीक कर सके।

प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा (उत्तराखंड क्रांति दल) व प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक मूर्तिभट्ट (भाजपा) ने कहा कि व्यापारियों के हितों की लड़ाई का कमजोर पड़ने का एक बहुत बड़ा कारण यही है कि हमारे बीच का कोई भी विधानसभा में नहीं होता है और सरकार व्यापारी को पैसे वाले समझ कर कोई सहायता नहीं करती है, जबकि आज व्यापारी की हालत बेहद ख़राब है और व्यापारी अपनी माँग उठाते हैं तो व्यापारियों पर केस दर्ज कर हमारी आवाज़ दबाने का काम किया जाता है।

प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र चोटाल (कांग्रेस) व महानगर महामंत्री दीपक गोनियाल ने कहा कि अब व्यापारी अब हक़ लेने के लिए मैदान में आ रहे हैं और जो हमरा साथ देगा पूरे प्रदेश का व्यापारी उसका साथ देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!