हरिद्वार में सैनी समाज की एकता से बौखलाए राजनीतिक दल -साहब सिंह सैनी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऑल इंडिया सैनी सभा के संरक्षक साहब सिंह सैनी ने कहा कि 11 तारीख को फेरूपुर में सैनी समाज को एकजुट करने के लिए सैनी जागृति अभियान की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने पुलिस पर दबाव बनाकर सैनी समाज के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर दिया है। जिसके चलते सैनी समाज में राज्य सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने राज्य सरकार से 01 हफ्ते के भीतर दर्ज़ मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की है, मांग ना माने जाने पर रणनीति बनाकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
साहब सिंह सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इतनी भीड़, कांग्रेस के कार्यक्रम में भी बहुत ज्यादा भीड़, आप पार्टी के कार्यक्रम में भी बहुत ज्यादा भीड़ थी लेकिन सैनी समाज की एकजुटता को राज्य सरकार पचा नहीं पाई और द्वेष भावना से पुलिस से सैनी समाज के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आए हैं जिसकी वह निंदा करते हैं।
प्रेस वार्ता में ऑल इंडिया सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी, जिला अध्यक्ष इंजीनियर करण सिंह सैनी, संयोजक ब्रह्मपाल सैनी, शुभम सैनी और अमित सैनी आदि मौजूद रहे।