सचिवालय के बाहर सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने क्यों किया मौन उपवास, जानिए…
हरिद्वार। सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम के तहत सचिवालय के बाहर सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी द्वारा 01 घंटे का मौन उपवास रखा गया। सुराज सेवा दल के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त ने बताया कि महंगाई-बेरोज़गारी बढ़ने के जो प्रमुख कारण हैं वे हैं प्रदेश में धन का अभाव और उत्तराखण्ड प्रदेश में धन का कोई अभाव नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार की वजह से लगभग 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज प्रदेश सरकार पर हो चुका है, जो कि भ्रष्ट व तानाशाही अधिकारियों भ्रष्ट नेता व मंत्रियों के पेट में है। जबकि मध्यम वर्गीय परिवार प्रदेश सरकार का कर्ज़ लेकर बेरोज़गारी व महंगाई की मार झेल रहे है। आज प्रदेश का प्रति नागरिक लगभग 03 लाख रुपये के कर्ज़ में डूबा हुआ है। आज इस प्रदेश में अगर कोई बच्चा जन्म लेता है तो कर्ज लेकर जन्म लेता हैं जो की बहुत दुखित हैं! वैसे तो प्रदेश सरकार के पास तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं है! कोरोना काल के समय बच्चों की फीस माफी तक की कोई व्यवस्था नहीं है! तमाम सरकारी संस्थानों का निजीकरण हो रहा है! लेकिन घोटाले बाजों को पैसा देने के लिए उनके पास पैसा है! वैसे तो ये अधिकारी विभागों का भुगतान कभी समय से नहीं करते हैं लेकिन कोर्ट में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद कहीं निष्पक्ष जांच न करनी पड़े, इसके लिए तत्काल प्रभाव से पैसे रिलीज कर दिए जाते हैं और सरकार मौन है सुराज सेवा दल सरकार के कान खोलने के लिए ₹16करोड़ के जल विद्युत निगम द्वारा किए गए घोटालों के लिए केकेबीके साहिब व राजेश भट्ट जैसे ईमानदार अधिकारियों की टीम गठित कर जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर जैसी धाराओं में सख्त कार्रवाई की मांग करता है और इन लोगों की सारी संपत्ति को कुर्क कर सरकारी राजस्व में सम्मिलित करने की मांग करता है! ताकि महंगाई से निजात मिल सके और भ्रष्ट अधिकारी की संपत्तियों को राजस्व में जमा कर स्कूलों की फीस माफी की मांग करता है! राधा रतूड़ी जी जैसे ईमानदार ऊर्जा सचिव से मांग करता है कि आप इस प्रदेश के दर्द को भलीभांति जानती हैं! अगर आप के रहते भी यह भ्रष्ट अधिकारी पनप गए का बच्चा-बच्चा तड़प तड़प उठेगा! और सुराज सेवा दल चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर हो जाएगा।
इस अवसर पर रमेश जोशी राजेंद्र पन्त,सुंदर रावत, उज्जवल, दीपक, राज शर्मा, पूनम रानी, मोहिनी, मोनिका, अंजू ,सुनीता,शालू, रेखा आकाश,उमेश,विनीता, बबिता,संजय,सुचेत, वीर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे!