हरीश रावत ने हरक सिंह रावत पर बोला बड़ा हमला, देखें वीडियो…
हरिद्वार। उत्तराखंड में कांग्रेस के बड़े नेताओं में जुबानी जंग जारी है। बीते कांग्रेस के सप्ताह प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत समेत कई नेताओं ने हरिद्वार के जयराम आश्रम पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसके जवाब में आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने राधा कृष्ण धाम आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रीतम गुट के कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाए। हरीश रावत ने कहा कि जयराम आश्रम में जुटने वाले कांग्रेस नेताओ में बहुत ऐसे चेहरे भी शामिल थे चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को हराने का काम करते। ऐसे चेहरे कांग्रेस के बड़े नेताओं के पीछे खड़े होते है तो नेताओं को इसकी चिंता करनी चाहिए। हरीश रावत ने हरक सिंह रावत पर भी पलटवार करते हुए कहा कि हरक सिंह रावत को भाजपा से निकाले जाने का दु:ख है और उन्होंने हरिद्वार में भी ये बयान दिया था। उनका ये बयान उन्हे ही नही पूरी कांग्रेस पार्टी को तकलीफ पहुंचा रहा है। जबकि उन्हें लगा था कि हरक सिंह भाजपा को लात मारकर कांग्रेस में आए है।