हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस के 04 दावेदारों के पैनल में गुरजीत लहरी सबसे मजबूत दावेदार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस के 18 दावेदारों में से स्क्रीनिंग के बाद कमेटी ने चार मजबूत दावेदारों का पैनल तैयार किया है। सूत्रों की माने तो वरिष्ठ कांग्रेसी गुरजीत लहरी, अनुपमा रावत, अनीश और अरुण चौहान इन चार दावेदारों का पैनल में नाम फाइनल हुआ है। इन नामों पर सभी से सहमति बनाने के बाद एक नाम प्रत्याशी के तौर में तय किया जाएगा। वही नाम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी होगा।
बता दें कि सैनी आश्रम में पिछले दिनों हुए स्क्रीनिंग कमेटी के इंटरव्यू में 18 दावेदारों ने इंटरव्यू दिए थे। उसके बाद कल दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 04 लोगों का पैनल तैयार किया गया है।इन्हीं में से हाईकमान एक नाम फाइनल करके अपना प्रत्याशी घोषित करेग। लालढांग क्षेत्र से तेजतर्रार और जन नेता गुरजीत लहरी का नाम पैनल में आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर ह।गुरजीत लहरी को उनके समर्थक बधाई और शुभकामनाएं संदेश भेज रहे हैं।