चुनाव के बाद भी हरीश रावत ने धार्मिक संस्कारों से जुड़े इस वर्ग को भी सम्मान पेंशन देने की घोषणा की, देखें वीडियो
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतदान के बाद भी आज उत्तराखंड के इस वर्ग के लिए सम्मान पेंशन दिए जाने की बात कही है। हरीश रावत ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि अब आगे क्या करके दिखाना है जिसको हम अपने घोषणापत्र में भी शामिल नहीं कर पाए हैं। उनमें से एक महत्वपूर्ण काम कर्मकांड से संबंधित है। उन्होंने कहा कि मुंडन एक बड़ा संस्कार है जो व्यक्ति को संस्कारी बनाने के लिए किया जाता है जब किसी व्यक्ति का देहांत होता है तो उसके परिवार के लोग और उसके पुत्र सभी मुंडन कराते हैं मुंडन कराने वालों को भी सम्मान पेंशन प्रारंभ होनी चाहिए।