वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के भागीरथ प्रयास और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की प्रबल इच्छाशक्ति के कारण उत्तराखण्ड की जनता को मिली हरिद्वार-लालढांग-चिल्लारखाल-कोटद्वार वन मोटर मार्ग की सौगात -संजय चोपड़ा।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के भागीरथ प्रयास से हरिद्वार, लालढांग, चिलरखाल, कोटद्वार, वन मोटर मार्ग को पूर्ण रूप से आम जनता के लिए संचालित किए जाने की अनुमति राष्ट्रीय वन जीवन बोर्ड केंद्रीय, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा हरी झंडी देने के उपरांत पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष व भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को टूर एंड ट्रैवल एसो. टैक्सी मैक्सी महासंघ, चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन समिति व समस्त व्यापारी संगठनों की और से आभार प्रकट कर देहरादून से कोटद्वार जाते समय चंडी चौराहे के समीप सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के भागीरथ प्रयास और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की प्रबल इच्छाशक्ति के कारण उत्तराखंड की जनता को हरिद्वार, लालढांग, चिलरखाल, कोटद्वार वन मोटर मार्ग की सौगात मिली है। आने वाले समय में तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथौरागढ़, कुमाऊ इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमण के लिए अब उत्तर प्रदेश होते हुए लंबे रास्ते में होने वाली कठिनाइयां से मुक्ति मिलेगी और गढ़वाल और कुमाऊं मार्ग संचालित होने से तमाम टूर एंड ट्रैवल ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यापारी तीर्थयात्री व पर्यटन सैलानियों को कम समय में सुखद यात्रा करा सकेंगे। संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए यह भी कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान वर्ष 2021 की चारधाम यात्रा को तीर्थ यात्रियों के लिए स्थगित किया गया था अब चारधाम यात्रा को तीर्थ यात्रियों के लिए खोले जाने पर भी राज्य सरकार विचार करें।
केंद्र व राज्य सरकार का हरिद्वार, लालढांग, चिलरखाल, कोटद्वार मोटर मार्ग आम जनता के संचालित किए जाने के बड़े फैसले का स्वागत व आभार प्रकट करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में उत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी महासंघ के महासचिव भगवान सिंह राणा, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल, व्यापारी नेता राजेश खुराना, लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, धर्मशाला रक्षा समिति के सभापति पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, होटल एसोसिएशन से राधेश्याम रतूड़ी, कुंवर सिंह मंडवाल, संजय बंसल, अरुण अग्रवाल, गोपाल सिंह, गिरीश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।