कांग्रेस के हरिद्वार विधानसभा प्रभारी ने कांग्रेस छोड़ साथियों सहित सपा की सदस्यता की ग्रहण, जानिए कारण, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के हरिद्वार विधानसभा प्रभारी ने कांग्रेस छोड़ साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। आपको बता दें कि सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने हरिद्वार विधानसभा कांग्रेस प्रभारी सुमित तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करा कर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सपा में शामिल हुए युवाओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।
वहीं सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सुमित तिवारी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधाराओं से वह आहत थे उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा था जिसके चलते उन्होंने सपा का दामन थामा है।
इस दौरान सुरेंद्र कुमार ठेकेदार, तरुण शर्मा, महंत परमानंद, विशाल शर्मा, उत्तम मिश्रा, अमित शर्मा, सागर शर्मा, मनोज कुमार, नवनीत, छोटे लाल शर्मा, आशु राजपूत, देव राणा, नवीन, श्याम कुमार, लव दत्ता, विकास कुमार, शिवकुमार, नंदन सिंह, राजकुमार, भूपेंद्र सिंह, अनिल कुमार, देव ठाकुर, नरेश, दशरथ लाल, मुन्ना सिंह, प्रतीक कुमार आदि सुमित तिवारी के नेतृत्व में सामाजवादी पार्टी में शामिल हुए।