गोकशी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर से खरीद कर लाए थे चार गायें, जानिए पूरा मामला…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ और गोवध गोकशी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के अभियान के क्रम में कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में गौ हत्या करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर हरिद्वार एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मंगलोर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बुधवार को चौकी लंढोरा पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक वाहन पिक अप संख्या UK08CB/1416 से अलग-अलग नस्ल की चार गायों के साथ दो अभियुक्त गणों को लंढोरा जोरासी मार्ग से गिरफ्तार किया गया। वाहन से गायों को काटने वाले उपकरण यथा कुल्हाड़ी चाकू बरामद भी हुए हैं। अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह गायें मुजफ्फरनगर पीठ से खरीद कर लायी गई हैं जिनको खादर क्षेत्र में ले जा रहे थे।

मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलवाकर मेडिकल बनवाया गया और आवश्यकतानुसार उपचार करवाकर गायों को वाहनों से उचित चारा भोजन की व्यवस्था करते हुए सुरक्षित स्थिति में कनखल स्थित धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट गौशाला में ले जाकर दाखिल किया गया।

अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता…

  1. तस्लीम पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम मखियाली कला, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार।
  2. अफजाल पुत्र नूर हसन, निवासी ग्राम जैनपुर मुबारकपुर, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार। बरामद माल…
  3. 04 गाये अलग-अलग नस्ल की (हरियाणवी नस्ल की 03 गाय, एचएफ क्रॉस ऑस्ट्रेलियाई नस्ल की 01 गाय)

बरामद माल…

  1. 04 गायें अलग-अलग नस्ल की (हरियाणवी नस्ल की 03 गाय, एचएफ क्रॉस ऑस्ट्रेलियाई नस्ल की 01 गाय)
  2. कटान हेतु कुल्हाड़ी, चाकू कुल 03 अदद।

पुलिस टीम…

  1. एसआई नितेश शर्मा, प्रभारी चौकी लंढोरा।
  2. का. रोहित बरोडीया।
  3. का. मनीष कुमार।
  4. का. दिनेश शर्मा।
  5. का. भूपेंद्र सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!