40वी वाहिनी पीएसी में साइकिल से निकाली गई तिरंगा यात्रा…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को तिरंगा यात्रा की शुरुआत हरिद्वार की 40वी वाहिनी पीएसी के परिसर से शुरू हुई। वाहिनी के कमांडेंट ददन पाल सिंह के नेतृत्व में पीएसी के अधिकारियों जवानों और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडा साइकिल यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले सभी लोगों ने वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए।
इस रैली में उप कमांडेंट सुरजीत सिंह पवार तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए इस अवसर पर पीएसी 40 वाहिनी के कमांडेंट ददन पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान है हमें बड़े संघर्ष के बाद सैकड़ों हजारों लोगों के बलिदान के बाद आजादी मिली और हमें अपनी आजादी का महत्व समझना चाहिए साथ ही हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।