हाईवे निर्माण एजेंसियों की लापरवाही पुलिस कर्मियों पर पड़ रही है भारी, एडवोकेट भदौरिया ने दी हाई कोर्ट जाने की चेतावनी,
हरिद्वार। शहर में फोरलेन हाईवे का निर्माण नियम और कायदे को ताक पर रखकर किया जा रहा है निर्माण कर रही कंपनियां नियमों की धज्जियां उड़ा कर मनमाने तरीके से हाईवे का निर्माण कर रही है , हरिद्वार में चल रहे ओवर ब्रिज और चौराहा के निर्माण कार्यों में जमकर धूल उड़ रही है जिसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी हाईवे पर ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मियों को हो रही है सड़कों पर उड़ रही धूल की वजह से आम जनता भी बहुत परेशान हैं यही धूल पुलिस कर्मियों और लोगों में कई तरह की बीमारियों के संक्रमण फैला रही है जिसको लेकर हरिद्वार जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने रामकुमार कंस्ट्रक्शन और सैम इंडिया कंपनी को पत्र लिखकर नियम अनुसार सड़क निर्माण में पानी का छिड़काव करने और पर्दा लगा कर कार्य करने का को लेकर कानूनी नोटिस दिया था।
अधिवक्ता अरुण भदोरिया के द्वारा निर्माण कर रही कंपनियों को दिए गए लीगल नोटिस के बाद कंपनियों ने कहीं-कहीं पर पानी का छिड़काव तो शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक पर्दा नहीं लगाया गया है जिसको लेकर अरुण भदोरिया ने चेतावनी दी है कि संबंधित कंपनियों, हाईवे अथॉरिटी और प्रदूषण विभाग को पार्टी बनाकर वह हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे उन्होंने कहा है कि प्रदूषण विभाग कि इसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है प्रदूषण विभाग निर्माणाधीन कंपनियों से मिलीभगत करके नियमों की अनदेखी करवा रहा है।