बच्चो ने घरों के बाहर रावण दहन कर मनाया दशहरा पर्व, देखें वीडियो,
देहरादून
देहरादून। कोविड 19 के चलते इस बार दशहरा पर्व फीका फीका से रहा , ऐसे में बच्चों ने मिलकर रावण का पुतला तैयार किया, लॉक डाऊन के कारण बच्चों ने घर घर को बनाया परेड ग्राउण्ड। देहरादून की एकता विहार कॉलानी में उदिता, अंशिता ,यश ,अंकिता, अन्वेषा ने घरेलू सामग्री से बने रावण को जला कर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी का त्यौहार मनाया । बच्चो के साथ उनके पेरेंट्स भी रावण दहन में शामिल हुए, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज यादव, सूचना विभाग में सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने रावण दहन में बच्चों का सहयोग किया,