हरिद्वार में सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की दी गई तहरीर, विवादित किताब से जुड़ा मामला,जानिये

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। जिला न्यायालय कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने थाना सिडकुल प्रभारी प्रमोद उनियाल को तहरीर देकर कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने सहित कई आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है।

अरुण भदौरिया ने बताया कि कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने “सनराइज ओवर अयोध्या नेशन हुड इन अवर टाइम्स” नामक विवादित पुस्तक का दिल्ली में विमोचन किया है। विमोचन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे ,जिन्होंने विवादित किताब में लिखी बातों को अपनी सहमति प्रदान की है। इस विवादित किताब में हिंदुओं की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे कट्टरवादी आतंकी संगठनों से की गई है। सलमान खुर्शीद ने इस किताब के जरिए देशद्रोह, भारत के खिलाफ युद्ध की साजिश और हिंदू मुस्लिम के बीच शत्रुता बढ़ाने का कार्य किया है। जिसकी वजह से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है जिसके खिलाफ उन्होंने तहरीर देकर सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!