थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर, एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार…

हरिद्वार। मंगलवार 03 जून को आईपीएस तृप्ति भट्ट द्वारा थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार को उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर कंधे पर तीसरा स्टार “बैच” लगाकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शुभकामनायें दी गई।
अशोक कुमार वर्ष 2008 बैच के सीधी भर्ती के उपनिरीक्षक हैं जो काम की अच्छी जानकारी एवं अपने मधुर व्यवहार के कारण पूरे स्टाफ में लोकप्रिय हैं।
मिष्ठान वितरण के दौरान समस्त जीआरपी पुलिस परिवार द्वारा अशोक कुमार को उनके अग्रिम सुनहरे भविष्य हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गईं। इस दौरान आज पूरे दिनभर जीआरपी पुलिस कार्यालय में खुशी का माहौल बना रहा।