जन दबाव में सरकार ने अपने जिलाधिकारी आदि को किया संस्पेंड _ हरीश रावत।

हरिद्वार #भूमिघोटाला, इस सरकार का ज्वलंत महापाप है। जन दबाव में आपने जिलाधिकारी आदि को सस्पेंड किया, अच्छी बात है। मगर मैंने अपने पहले ही ट्वीट में लगभग 15 दिन पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि इतना बड़ा भूमि घोटाला और जिले के केंद्र बिंदु पर जिला मुख्यालय में बिना #राजनीतिकसंरक्षण के नहीं हो सकता है! इस घोटाले का राजनीतिक संरक्षक कौन, यह यक्ष प्रश्न है? जिसके समाधान के बिना इस घोटाले को भुलाया नहीं जा सकता है।
📍 #Haridwar
#uttarakhand