मदद के बहाने एटीएम बदल कर महिला के खाते से ₹88700 की धोखाधड़ी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए मामला…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे उड़ाया करता था। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है जिसके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 09 एटीएम और ₹11250 भी बरामद किए हैं। बहादराबाद थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि 31 मई को रीता कुमारी पुत्री रणवीर सिंह, निवासी ग्राम चौसाना, जिला शामली उ.प्र. द्वारा थाना बहादराबाद में एक प्रार्थना पत्र देकर बाबत अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दिनांक 19/05/2022 को वादिया सांय के समय करीब 08 बजे बहादराबाद बस अड्डे के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिया का एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से बदलकर वाल्मीकि चौक और कोतवाली नगर क्षेत्र से स्वादिया के खाते से ₹88700 निकालने के संबंध में दी, जिस संबंध में थाना बहादराबाद में मु.अ.स.-256/2022 धारा-420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।

मामले के खुलासे के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा मोबाईल सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की तलाश की गई, व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज और फोटो शेयर करने पर यह जानकारी मिली कि यह घटना हरियाणा के सांसी बिरादरी के लोगों द्वारा की गई है जो कि एक अपराधिक गतिविधियों चोरी, लूट, एटीएम धोखाधड़ी जैसे अपराध में लिप्त रहने वाली जनजाति है।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक-13.06.2022 को अभियुक्त गणों की तलाश करते हुए हरियाणा के हिसार से अभियुक्त अनूप सिंह पुत्र सुरेश कुमार को ग्राम सिसाय थाना हांसी हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि मै और मेरा साथी श्यामसुंदर जो कि मंगल कालोनी करनाल हरियाणा का रहने वाला है के साथ मिलकर एटीएम बदलकर धोखाधडी करते है,अभियुक्त श्यामसुंदर फरार है। अभियुक्त अनूप सिंह द्वारा उपरोक्त घटना को कबूल किया है । अभियुक्त के कब्जे से अन्य बैंकों के भी एटीएम बरामद हुए हैं ।

बरामदगीः- विभिन्न बैंको के 09 एटीएम
और अभियुक्त के हिस्से मे आये 11250 रुपये बरामद हुये

टीम मे शामिल सदस्यः-
नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद
उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
का0 बलबीर चौहान
-का0- सुनील चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!