ज्वालापुर पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सोने की चैन भी की बरामद, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस टीम द्वारा धीरवाली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान चैन स्नेचिंग की घटना कारित करने वाले दोनों अभियुक्तों को मय सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त 220 पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया

सोमवार 01 नवंबर 2021 को वादी पंकज बंसल निवासी पुलिस चौकी खड़खड़ी के सामने कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर में आकर तहरीर दी कि शाम को वह अपनी पत्नी के साथ ज्वालापुर से दीपावली की खरीददारी करके स्कूटर से वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह सेक्टर 02 से आगे नेहरू युवा केंद्र के सामने पहुंचे तो पीछे से दो अज्ञात लड़कों ने तेजी से चल रही पल्सर 220 मोटरसाइकिल से आकर वादी पंकज बंसल की धर्मपत्नी के गले से चेन छीन कर भगत सिंह चौक की तरफ भाग गए । इस पर वादी की द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई ।

पुलिस टीमों द्वारा तत्काल सुराग रसी पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए । पुलिस टीम द्वारा रात भर चेकिंग अभियान चलाकर उपरोक्त घटना की गंभीरता और आगामी त्यौहार के सुरक्षात्मक दृष्टिगत पहलुओं को देखते हुए अभियुक्तो की तलाश की गई । इसी क्रम में आज कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

▪️ नाम पता अभियुक्त
(1) विशाल कुमार सैनी पुत्र नरेश कुमार सैनी निवासी डोसनी कोतवाली लक्षण जिला हरिद्वार हाल निवासी नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार
(2) नितिन पुत्र विक्रम निवासी ग्राम पीपलहेड़ा थाना तितावी मुजफ्फरनगर हाल निवासी नवोदय नगर सिडकुल हरिद्वार *बरामदगी*

एक सोने की चैन

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर 220 (UK08AX1536) पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ज्वालापुर
व.उ.नि. नितेश शर्मा
उ.नि. दीपक चौधरी

का. हेमंत
का. कृष्णा
का.देवेंद्र
का. गंभीर तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!