सिडकुल की सड़कों पर बेतरतीब खड़े किए वाहन तो होगी बड़ी कार्यवाही -मनोज कत्याल, एसपी ट्रैफिक।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र और रानीपुर थाना क्षेत्र में वाहनों से होने वाले अतिक्रमण को लेकर एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार का कत्याल फुल फॉर्म में नजर आए। आपको बता दें कि बहादराबाद और रानीपुर थाना क्षेत्र में हजारों की संख्या में रोज लोडिंग-अनलोडिंग वाहन सिडकुल हरिद्वार में प्रवेश और निकासी करते हैं। बाहर से आने वाले वाहन चालकों द्वारा वाहन सिडकुल के हाईवे और अंदरूनी सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े कर दिए जाते हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है। सिर्फ यही नहीं कभी-कभी यह वाहन दुर्घटनाओं का भी सबब बन जाते हैं। ऐसे वाहनों पर पुलिस प्रशासन की नजर भी टेढ़ी दिख रही है। एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार कत्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध पार्किंग की शिकायतें कई बार आई हैं जिनमें चालान भी काटे गए हैं और यह कार्यवाही लगातार समय-समय पर होती रहती है, साथ ही ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। जो वाहन निर्धारित स्थान पर खड़े ना करके इधर-उधर अन्यत्र स्थानों पर खड़े कर दिए जाते हैं और जिनके कारण आवागमन अवरुद्ध होता है ऐसे वाहनों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क के किनारे बनी व्हाइट लाइन से बाहर जो भी वाहन खड़े पाए जाते हैं उन वाहनों के भी चालान काटने की प्रक्रिया लगातार जारी है।