हरिद्वार पुलिस के जवानों ने त्वरित मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना होने से बचाते हुए बनाई शांति व्यवस्था…
हरिद्वार / भगवानपुर। शनिवार को व.उ.नि. प्रमोद कुमार थाना भगवानपुर रात्रि में अधीनस्थ कर्मियों के साथ शान्ति व्यवस्था गस्त -चेकिंग ड्यूटी पर नियुक्त थे। गस्त एवं चेकिंग के दौरान इमलीखेड़ा रोड पर लक्ष्मी ढाबे के पास पहुंचे तो वहां पर भीड एकत्र हुई थी तथा कुछ कांवड़ियों ने एक मोटर साईकिल सवार को घेर रखा था। जिस पर तुरन्त घटना के सम्बन्ध ने जानकारी की गयी तो पता चला कि एक मोटर साईकिल सवार जो कि हरिद्वार से देवबन्द जा रहा था के द्वारा हरिद्वार से जल लेकर पंचकुला जा रहे कांवड़िए राजकुमार पुत्र नौबात सिंह निवासी पंचकुला हरियाणा, अशोक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी पंचकुला हरियाणा को टक्कर मारकर उनकी कांवड़ को खंडित कर दिया। तथा कांवड़िया को हल्की चोटें भी आई थी, मौके पर तुरन्त शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना को देखते हुये मौके से भीड़ को हटाकर शान्ति व्यवस्था कायम कर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। तथा मौके से चोट ग्रस्त कांवड़िए व खंडित कांवड़ तथा मोटर साईकिल सवार को लेकर कांवड़िए का कस्बा भगवानपुर क्लिनिक में इलाज कराया गया। कांवड़िए को तुरन्त गंगा जल की व कलश- कांवड़ की व्यवस्था कर उनको गंतव्य के लिए प्रस्थान करवाया गया। शिव भक्तों ने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया तथा मोटर साईकिल सवार व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस अधिनियम व मोटर वाहन अधिनिमय में कार्यवाही की गई।