हरिद्वार शहर कोतवाली पुलिस ने खड़खड़ी के युवक को अवैध देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीएसएनल एक्सचेंज के पास से 28 पव्वे देसी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विक्की पुत्र धीर सिंह शिवगढ़ खड़खड़ी का रहने वाला है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा संख्या 724/ 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उसको कोर्ट में पेश किया जा रहा है ।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद क्षेत्र में नशाखोरी, अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसके तहत चेकिंग के दौरान आरोपी को 28 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा है।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम…
उप निरीक्षक यशवंत सिंह, कांस्टेबल जयदेव और सुमन डोभाल।