54 किलो गांजे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, ट्रेन से की जा रही थी तस्करी, जानिए

हरिद्वार / तुषार गुप्ता

हरिद्वार। आरपीएफ और जीआरपी की टीम सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ओडिसा की ट्रेन से 4 अभियुक्तों को 54 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा चलाए जा रहे अपराधों के रोकथाम के लिए एवं अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान के दृष्टिगत नशा मुक्ति अभियान लगातार चलाया जा रहा है ।जिसमें एक टीम बनाकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मादक द्रव्य पदार्थों की स्मगलिंग रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी द्वारा लगातार गश्त लगाई जा रही है। मुखबिर की सूचना मिलने पर टीम द्वारा उड़ीसा से आ रही ट्रेन में चेकिंग कर संदिग्ध चार लोगों को 54 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया।

 

इस 54 किलो गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 3 लाख 50 हजार है जो पुलिस के हिरासत में है। यह मादक पदार्थ  हरिद्वार के आसपास क्षेत्रों में बेचने के लिए लाए थे, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद नशे के व्यापार में कमी आएगी, पुलिस उच्च अधिकारी गणों एवं रेलवे प्रशासन द्वारा कार्रवाई की प्रशंसा की गई। आरपीएफ के ए.एस.आई सतपाल ने बताया कोरोना काल के बाद गाड़ियां पुन: रूप से फिर संचालित हो गई है जिसको देखते हुए नशे के खिलाफ हमारे द्वारा गश्त भी बढ़ाई गई है जिसके फल स्वरुप टीम द्वारा कार्य में हमें सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा पुलिस टीम को 2000 रुपए का नगद इनाम दिया गया है।

पुलिस टीम में जी आर पी के थाना अध्यक्ष अनुज सिंह, कानि. संदीप वर्मा और संदीप । आरपीएफ हरिद्वार के ए एस आई सतपाल, कानि. दिलजीत पुंडरिक गिरी राजेंद्र और फरमान अली शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!