मुख्यमंत्री धामी की सख्ती का असर, नकल माफिया पर एक और प्रहार…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। J.E./A.E. प्रश्न लीक प्रकरण में युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड के हर आरोपी को उसकी सही जगह पहुंचाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन में S.I.T. हरिद्वार का एक्शन शुर।

S.I.T. टीम ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त परीक्षा प्रश्न लीक आउट करने में संलिप्त 03 अभियुक्त संजीव कुमार (अनुभाग अधिकारी), नितिन चौहान व सुनील सैनी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि संजीव कुमार द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी से J.E./A.E. पेपर लीक किये जाने हेतु 28 लाख रुपये लिए थे। अभियुक्त नितिन व सुनील द्वारा भी कई अभ्यर्थियों को एकत्रित कर इसमें मुनाफा कमाया था।

अभियुक्तों की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अर्जित की गई अवैध धनराशि, कुछ अभ्यर्थियों से लिये गये ब्लैंक चैक व मोबाइल फोन को बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, विवेचना प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण…
01- संजीव कुमार पुत्र वैध्यनाथ भगत, निवासी मौहल्ला शिवपुरी, थाना व जिला सहरसा बिहार, हाल पता F-310 भागीरथ आवासीय कालोनी, लोक सेवा आयोग, कनखल, हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
02- नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट, मंगलौर, जनपद हरिद्वार।
03- सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी, निवासी पुर्वावाला थाना, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार।

बरामदगी का विवरण-
01- अभियुक्त संजीव कुमार से 04.50 लाख रुपये अवैध नगदी, 01 ब्लैंक चैक व एक मोबाइल फोन।
02- अभियुक्त नितिन से 01.30 लाख रुपये व 04 ब्लैंक चैक छात्रों के।
03- अभियुक्त सुनील सैनी से 01.20 लाख रुपये अवैध अर्जित रुपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!