मंगलौर जुलूस के दौरान उपद्रव प्रकरण में 04 की और गिरफ्तारी…
हरिद्वार / मंगलौर। 33 मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मगलौर के परिणाम घोषित होने के पश्चात अपनी पार्टी के जीतने की खुशी में बिना अनुमति जुलूस निकालना, डीजे बजाना तथा दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकान पर पत्थर आदि फेंकना, पुलिस पार्टी के साथ अभ्रद्र व्यवहार करना एंव आम जनता के व्यवसाय और अधिकारो मे व्यवधान उत्पन करना, जुलुस सड़क सरेआम जाम करना आदि के संबंध में थाना कोतवाली मंगलौर पर सोमवार 15 जुलाई को वादी श्रीमती अनविक्षा (काल्पनिक नाम) निवासी मंगलौर द्वारा अंतर्गत धारा 191(2), 351(2), 125 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 05 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.07.24 को प्रकरण में वांछित 04 अन्य आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की।संबंधित मुकदमों के संबंध में भी साक्ष्य संकलन पृथक से किया जा रहे हैं, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलन में है।
गिरफ्तार अभियुक्त…
1- रिहान पुत्र मुन्ना वर्ष, निवासी मोहल्ला मिर्धगान, थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष।
2- शाहरुख पुत्र नसीर, निवासी मोहल्ला मिर्धदान, थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।
3- सावेज पुत्र सगीर, निवासी मोहल्ला मिरदीदान, थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।
4.शाबाज पुत्र सुक्का, निवासी मौहल्ला मृर्धदान, थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष।