जंगली हाथी ने भेल में मचाया उत्पात, कई आवासों की दीवार, तारबाड़ और गेट उखाड़े, देखें वीडियो…

हरिद्वार। जंगली जानवरों का आबादी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात जंगल से निकलकर भेल में आए हाथी ने सेक्टर -01 में जमकर उत्पात मचाया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हाथी ने कई आवासों की चाहरदीवारी तोड़ दी और आवासों के सामने लगी तारबाड़ और गेट उखाड़ दिए। उत्पात करने के साथ हाथी ने आवास परिसरों में लगे आम के पेड़ से आम का स्वाद भी चखा और कई पेड़ों के टहने तोड़ डाले। उत्पात मचा रहे हाथी को देखकर लोग भयभीत हो गए। काफी देर बाद हाथी के वापस लौटने पर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगो का कहना है कि वन विभाग द्वारा दिए नंबरों पर फोन किया तो नंबर बंद आते रहे।

भेल कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने हरिद्वार वन प्रभाग के उप वन संरक्षक को पत्र लिखकर हाथी को भेल परिसर में आने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। भेल कर्मचारी यूनियन नेता विकास सिंह, गगन कर्मा, सचिन चौहान, राजकुमार, डीके दास आदि ने पत्र में कहा कि जंगल से आए हाथी ने भेल सेक्टर – 01 में कई आवासों की दीवार तोड़ दी। शिवडेल स्कूल के पास तथा मेडिकल कालोनी मेंं भी आवास की दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति हाथी की चपेट में आ जाता तो अनहोनी हो सकती थी।

पूर्व में भी हाथी एक कर्मचारी व कई अन्य व्यक्तियों की जान ले चुका है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हाथी लगातार भेल उपनगरी में देखा जा रहा है व सूचना देने के बाद भी हाथी को विस्थापित करने के संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। मांग की कि उत्पाती हाथी को चिह्नित कर उसे उपनगरी से कहीं दूर जंगल में छोड़ा जाये। भेलकर्मी मोहन सिंह ने हाथी की गतिविधियों को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासतौर पर रात्रि पाली में डयूटी करने वाले कर्मचारियों को बेहद सतर्क रहना चाहिए। वन विभाग को भी हाथी की भेल में आवाजाही रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!