बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किसको कहा “मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा तुम्हारे लिए” जानने के लिए, देखें वीडियो…
उत्तराखण्ड / ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन पहुंचे बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर मीडिया के साथ खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनेता और पार्टी के लिए उनके द्वार बंद नहीं है। क्योंकि संत किसी भी पार्टी का नहीं होता है। उन्होंने चारों धामों के नाम का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कॉपीराइट कानून बनाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश दुश्मनों के मुंह पर जवाब देना शुरू कर देगा, उस दिन भारत विश्व गुरु बन जाएगा।