साइबर ठगों के निशाने पर आए हरिद्वार के आला अधिकारी, एसपी क्राइम के बाद जिलाधिकारी के नाम पर ठगी, जानिए मामला…
हरिद्वार। साइबर ठगों ने अब आम आदमी को छोड़कर उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हरिद्वार में पहले तो एसपी क्राइम और यातायात हिमांशु वर्मा को अपना निशाना बनाया। उनका फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे ऐंठे। इसके बाद साइबर ठगों ने डीएम हरिद्वार को भी नहीं बख्शा। उन्होंने डीएम हरिद्वार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों से पैसों की मांग कर दी। इन दोनों मामलों में जहां एसपी क्राइम और यातायात हिमांशु वर्मा की ओर से रानीपुर कोतवाली में जबकि डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडे की ओर से उनके व्यैक्तिक सहायक सुदेश कुमार की ओर से सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं साइबर सेल भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक बताया जा रहा है कि रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा के फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाकर पैसे मांगने के मामले में 02 लोगों को गिरफ्तार किया है।