गैस सिलेंडर लीक होने से झोपड़ी में लगी आग, महिला झुलसी, जानिए पूरा मामला…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को धर्मनगरी हरिद्वार की कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के सप्तऋषि चौकी के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों के एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह से झुलस गई और अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में उसका पति भी अपने हाथ जला बैठा। महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सप्तऋषि चौकी के पास एक बड़ी झुग्गी बस्ती है। इसी में रिक्शा चलाकर अपना गुजर-बसर करने वाले दीपक अपने परिवार के साथ रहते है। गुरुवार देर रात वह 05 किलो का गैस सिलेंडर लेकर घर पहुंच, अभी वह घर के बाहर अपने बच्चों के साथ बैठा ही था कि अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई अंदर उनकी पत्नी कविता आग की लपटों से घिरी हुई थी दीपक ने तत्काल उसके ऊपर कपड़ा डालकर आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार महिला 50 परसेंट तक जली हुई है जबकि उसके पति के दोनों हाथ जल गए हैं।

कविता के पति के पति ने बताया कि घर का सिलेंडर खत्म होने की वजह से वह बाहर से 05 किलो का सिलेंडर भरवा कर लाया था। सिलेंडर रसोई में रखने के बाद अभी वह बाहर ही गया था कि अचानक अंदर से चिल्लाने की आवाज आई, वह अंदर गया तो उसकी बीवी आग की लपटों में गिरी हुई थी और उसने उसके ऊपर कपड़ा डालकर तत्काल आग बुझाई तथा उसे लेकर अस्पताल आया उसके अनुसार सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगी होगी।

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अताउर रहमान ने बताया कि बर्निंग इंजरी के 02 मरीज आए हैं जिसमें महिला 40 से 50 फ़ीसदी जबकि पुरुष करीब 10 फ़ीसदी जला हुआ है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक आग लग गई महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!