त्वरित कार्यवाही से समय रहते आग पर पाया काबू…
हरिद्वार / रुड़की। सोमवार को अर्धरात्रि 2:45 पर कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा बताया गया कि ग्राम बेलड़ी थाना सिविल लाइन हरिद्वार रोड पर उपलों के ढेर में भयंकर आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मुख्य मार्ग सोनाली ब्रिज पर बड़े वाहनों के लिए रास्ता बंद होने के कारण फायर टीम नगला इमरती कोर कॉलेज होते हुए घटनास्थल पहुंची और होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को बुझाना शुरू किया।
आग को कंट्रोल में किया गया मोटर फायर इंजन में पानी खत्म होने पर पतंजलि के पास निकट सरोवर होटल के फायर हाइड्रेंट से पानी भरकर पुनः पंपिंग कर उक्त आग को पाचे आदि से उलट-पलट कर पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से दो ढेर उपलो के जल गए, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। उपलों के स्वामी पवन पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बेल्डी थाना सिविल लाइन स्वयं परिजनों के साथ मौके पर मौजूद थे जहां चेतक कर्मियों द्वारा व्यवस्था बनाने में सहयोग किया गया।
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण…
1. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा।
2. चालक विपिन सिंह तोमर।
3. फायरमैन हरिश्चंद्र राणा।