राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ज्वालापुर विधायक के कैंप कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ज्वालापुर विधायक के कैंप कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का नारा देकर अंग्रेजो से आजादी दिलाई थी। उन्हें देश विदेश में लोग पूजते हैं। जिस तरह से देश को जोड़ने के लिए महात्मा गांधी ने यात्राएं निकाली उसी प्रकार आज राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे। पिछले 08 वर्षों से देश एक बार फिर से गुलाम बनता जा रहा है। आज एक बार फिर से देश को महात्मा गांधी की आवश्यकता है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने “जय जवान-जय किसान” का नारा देकर किसान और जवान के बीच समन्वय बनाया। उनके मृदुभाषी, सरल स्वभाव के कारण जनता उन्हें स्नेह करती थी। दोनो महापुरुषों को कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी श्रद्धांजलि देते हैं।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री चौधरी किरणपाल बाल्मिकी, सपना सिंह, प्रेम कीर्ति, राव अताउल्लाह, जोनी राजौर, राजीव वर्मा, परवेश चौहान, अनिल कपूर, मयंक सिंह, कीर्ति बिरला, सोनू शर्मा, पुनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।