स्वामी सुमनानंद गिरी महाराज बने निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर,
उज्जैन के मौन तीर्थ में हुआ पट्टाभिषेक…
उज्जैन। हरिद्वार। मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा नगरी कनखल के रहने वाले संत सुमन भाई उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर स्थित मौन तीर्थ आश्रम में श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के महामंडलेश्वर वैदिक विधि विधान के साथ बनाए गए। अब संत सुमन भाई से महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज बन गए हैं।
श्री निरंजनी पीठाधीश्वर एवं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज एवं श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरी महाराज का पट्टा विशेष समारोह दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उड़ीसा के राज्यपाल, निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत राम रतन गिरी सहित कई विभूतियां मौजूद रहे।
आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा कि श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा से एक विद्वान और योग संत के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरी महाराज जुड़ रहे हैं इससे सब संतो में खुशी का माहौल है। महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि निरंजनी अखाड़ा हमेशा योग्य संतो को ही महामंडलेश्वर बनाता है और महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरी महाराज योग्य संत हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।