प्रदेश के महत्वपूर्ण इन तीन मुद्दों को लेकर सुराज सेवादल का हल्ला बोल, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की, देखें वीडियो

देहरादून। प्रदेश की जनता की आवाज बन चुका सुराज सेवा दल ने आज प्रदेश के तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर धामी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, प्रदेश में लोकायुक्त बनाने, गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने और स्थानीय बेरोजगारों को 70% रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर आज सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया ,इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई , इन मांगों को लेकर दल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है आप भी पढ़िए

सेवा में
श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार
द्वारा नगर मजिस्ट्रेट महोदय देहरादून उत्तराखंड

विषय-:मजबूत लोकायुक्त स्थापित करने स्थाई राजधानी गैरसैण उत्तराखंडियों को 70% रोजगार धरातल पर संपूर्ण करने के संदर्भ में…. महोदय आपको अवगत करना है कि आज जिस प्रकार उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जैसे नेशनल हाईवे घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, दरोगा भर्ती घोटाला, ऊर्जा विभाग में अधिशासी अभियंता घोटाला, पेपर लीक घोटाला, विधानसभा भर्ती घोटाला, और अन्य तमाम घोटाले जिस प्रकार प्रदेश में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं यह सब समझ चुके हैं कि जांच तो एक खानापूर्ति है वह भी हमें या हमारे लोगों द्वारा ही करनी है तो फिर क्या फर्क पड़ता है बाहरी प्रदेशों के अधिकारी यहां से कमा कर अपने प्रदेश मैं निवेश कर रहे हैं और हमारा प्रदेश गर्त में डूबता जा रहा है यदि लोकायुक्त तो होता तो भ्रष्टाचार पर लगाम होती वही गैरसैंण स्थाई राजधानी बन जाए तो प्रदेश का विकास व पहाड़ों से पलायन रुक जाएगा युवा रोजगार ना होने की वजह से दिल्ली मुंबई में निम्न तबके के कार्य जैसे होटलों में बर्तन धोने जैसे नौकरियों के लिए विवश है अगर 70% रोजगार का सख्ती से पालन करवाया जाए तो युवाओं को भी नहीं भटकना पड़ेगा इसके साथ ही विधायकों सांसदों की पेंशन बंद की जाए तो प्रदेश में वित्त का बोझ भी कम हो जाएगा साथ ही सख्त भू कानून बन जाए तो भू माफियाओं पर लगाम कस दी जाएगी बाहरी प्रदेशों के माफिया यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं इस पर भी लगाम कस दी जाएगी l महोदय आपसे निवेदन है कि यथाशीघ्र इन मांगों को पूर्ण कर दिया जाए अन्यथा प्रदेश व्यापी आंदोलनों के लिए विवश होना पड़ेगा l

इस अवसर में सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश जोशी, राजेंद्र पन्त, सुंदर रावत, संजय तितौरिया, उज्ज्वल, सोहन वीर, रिंकू, विजेंद्र, सेंडी, लक्ष्मी, सुनीता सहिनी, सीमा, सुरेंद्र यादव,मोनिका, प्रीतम सिंह, हरका बहादुर, संता बहादुर, सुचेत अग्रवाल, संजय एवं उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ पदाधिकारी,उत्तराखंड रोजगार युवा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेl
धन्यवाद
परमानंद बलोदी
सुमन बडोनी
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!