हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में सुराज सेवादल का हल्ला बोल, भ्रष्टाचार के लगाये आरोप,जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आज सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) का घेराव किया गया। रमेश जोशी ने कहाँ कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) इस कदर भ्रष्टाचार में सलिप्त है कि पहले तो यह लोगों को नोटिस काट कर उनको डरा धमका कर पैसे वसूलते हैं। फिर पैसे लेकर उनको समझा देते हैं कि नक्शा पास कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम देख लेंगे, इसका जीता जागता उदाहरण कनखल शिवडेल स्कूल के पास स्वर्गीय श्री रसानंद जी महाराज वाली प्रॉपर्टी व आनंदमई पुरम का उदाहरण है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा किस प्रकार नक्शा पास कर दिया जाता है।
आज से लगभग एक वर्ष पहले दिनांक 04 सितंबर 2020 को तेजेंद्र जीत कौर द्वारा हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) को शिकायती पत्र दिया गया लेकिन उसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि वहां पर दुकान व कुछ मकान बन भी गए। अभी लगभग एक महीने पहले फिर शिकायत दी गई लेकिन नोटिस का ड्रामा कर फिर फाइल दबा दी गई। वही अगर कोई रिक्शा या ठेली चलाने वाला कोई गरीब आदमी हो तो उस पर तत्काल प्रभाव से आदेश कर उनके भवन ध्वस्त कर दिये जाते! यह भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है।
वहीं जिला महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) दीपा धीमान ने पूछा कि कहां गया जन लोकपाल बिल जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने चिल्ला चिल्ला कर सरकार बनाई आज भ्रष्टाचार चरम पर है सुराज सेवा दल इसका पुरजोर विरोध करता है! और एक सप्ताह का समय प्रदान करता है! इस पूरी भूमि पर फर्जी तरीके से हुए निर्माण कार्य को धवस्तिकरण कर फर्जी काम करने वालों के खिलाफ मुकदमा कायम होना चाहिए।
इस अवसर पर निखिल तेजेंद्रजीत कौर, कावेरी कमल, सोनी, मूलचंद, योगेश, पूजा, सुनीता, गीता, पूनम, सुमन लता आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे!