कुंभ मेले में लगी स्ट्रीट लाइट हुई बंद, संतो ने जताई नाराजगी ,जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ मेले के दौरान पथ प्रकाश के लिए मेला प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर लगवाई गई स्ट्रीट लाइट बंद हो गई है, सर्वानंद घाट के आसपास गंगा घाट और सड़क किनारे लगाई गई लाइट बंद हो गई हैं, जिसको लेकर संतो ने नाराजगी जाहिर करते हुए कुंभ के बजट के बंदरबांट का आरोप लगाया है।
चेतन ज्योति आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुंभ में बजट में बंदरबांट हुई है, जिसका जीता जागता उदाहरण सड़कों के किनारे लगी लाइटें हैं जो कुंभ मेले के समापन के 10 दिन बाद ही खराब हो गई हैं, सर्वानंद घाट सहित आसपास की लाइट बंद पड़ी हैं जिसकी वजह से इवनिंग वॉक करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने मेला प्रशासन पर लाइटों के नाम पर करोड़ों रुपए ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच करने की मांग की है।