पटवारी और जेई परीक्षा पर्चा लीक मामले में एसआईटी ने तीन और आरोपी किए गिरफ्तार, देखें वीडियो
हरिद्वार। हरिद्वार में पटवारी और जेई पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी की कार्रवाई का दायरा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को एसआईटी ने पेपर लीक कांड में शामिल रहे तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी की अगुवाई कर रहे हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित और संदीप जेई पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्य हैं जबकि सुरेश पटवारी पेपर लीक प्रकरण का आरोपी है। तीनों आरोपियों ने अभ्यर्थियों को नकल करने के लिए बनाए गए सेंटर तक पहुंचाने में मदद की थी। जबकि अमित और संदीप ने खुद भी जेई की परीक्षा दी थी। पकड़े गए तीनों आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हुए संजीव दुबे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। आज शनिवार को एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है।