श्रीमद्भागवत कथा एवं विराट गीता महोत्सव का आयोजन रविवार से…
हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा भव्य श्रीमद्भागवत कथा एवं विराट गीता महोत्सव का आयोजन कल (रविवार) से आर्य नगर ज्वालापुर स्थित वेडिंग प्वाइंट में आयोजित किया जायेगा। प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित प्रेसवार्ता में अघ्यात्म चेतना संघ के मीडिया प्रभारी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ दिवसीय महोत्सव का समापन 29 दिसम्बर को होगा। संस्था द्वारा विगत 14 नवम्बर को आयोजित की गयी श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कारों व प्रमाण पत्रों से पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में नगर के 15 विद्यालयों के छः हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस दौरान कथा व्यास आचार्य करुणेश मिश्रा ने बताया कि संस्था विगत 12 वर्षों से प्रतिवर्ष श्रीमद्भागवत गीता जयन्ती के निमित्त इस समारोह का आयोजन करती आ रही है। कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्भागवत कथा संत समागम, भजन संध्या, आध्यात्मिक कवि सम्मेलन के साथ विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए संस्था द्वारा चयनित नगर विभूतियों को गीता रत्न तथा हरिद्वार गौरव सम्मानों से अलंकृत किया जायेगा। कार्यक्रम के शुभारंभ पर 22 दिसम्बर को प्रेम नगर आश्रम घाट से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। 23 दिसम्बर को उद्घाट्न सत्र में मुख्य अतिथि कुलपति कोर विश्वविद्यालय रुड़की जै.सी. जैन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण करेंगे। जबकि रानीपुर विधायक आदेश चौहान तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड ऋषिकेश इंद्र प्रकाश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम के विभिन्न अवसरों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही अन्य कई संत भी उपस्थित रहेंगे। एक्मस के निदेशक संदीप जैन, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, ऑल इंडिया एसएस जैन कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष मनमोहन जैन, सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी विशिष्ट अतिथी होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के सचिव भूपेन्द्र गौड़, उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा, कार्यक्रम संयोजक बृजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक सरदार, संयुक्त मंत्री योगेश शर्मा, संयुक्त आय-व्यय निरीक्षक प्रभांश मिश्रा, योगाचार्य विशाल शर्मा, रश्मि धीमान, राखी धवन भी मौजूद रहे।