वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कराया कन्या का विवाह…
हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कपिल वाटिका में पूर्ण विधि विधान के साथ कन्या का विवाह संपन्न कराया। वर वधु को संत महापुरुषों ने भी आशीर्वाद प्रदान किया। समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलापों एवं पूर्ण विधि विधान के साथ कन्या का विवाह संपन्न कराया गया है। कन्या को उपहार भी भेंट किए गए है। उन्होंने कहा कि कन्या देवी का स्वरूप होती है। कन्याओं के संरक्षण संवर्धन में सभी को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। हिंदू रीति रिवाज में कन्या का विवाह करना संस्कार ही होता है। बिना भेदभाव के समाज के सभी लोगों के उत्थान में सहयोग प्रदान करना चाहिए। जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए निस्वार्थ भाव से काम करते रहें। सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार अपना सहयोग प्रदान करें। विवाह समारोह में पहुंचे संतजनों ने वर वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान स्वामी रविदेव शास्त्री, संतोषानंद महाराज, स्वामी दिनेश दास, विधायक आदेश चौहान आदि ने भी वर वधु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।