प्रदेश में 21 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 01 से 05 वीं तक के स्कूल, यह रहेगी गाइडलाइन, जानिए…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद यह आदेश जारी कर दिए हैं। मार्च 2020 से ही प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते प्राइमरी स्कूल बंद है, जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर हो रहा है, पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आई है।

प्रदेश में 02 अगस्त से कक्षा 09 से 12वीं तक की स्कूल खोल दिए गए थे, 16 अगस्त से 06 से आठवीं तक की कक्षा को खोला जा चुका है। अब शिक्षा मंत्री ने 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चे स्कूल आएंगे, स्कूल आने के लिए अभिभावक पर दबाव नहीं डाला जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा, जो बच्चे स्कूल नहीं आएंगे उनकी ऑनलाइन पढ़ाई भी चालू रहेगी, कोविड संक्रमण से बचने के लिए स्कूल संचालकों को पूर्व में ही विस्तृत एसओपी जारी हो चुकी थी उसका शक्ति से पालन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!