(दु:खद) कांवड़ मेले में कांवड़ियों के वाहनों से 02 दुर्घटनाएं, 04 कांवड़ियों की मौत, जानिए…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान थाना कनखल क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में चार कांवड़ियों की मौत हो गई है। पहली घटना में प्रेम नगर चौक के पास ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं थाना कनखल क्षेत्र के ही बैरागी कैंप में पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थल पर ट्रक को बैक करते समय कुचल जाने से वहां सो रहे दो कांवड़ियों की मौत हो गई है।