शिवालिकनगर नगरपालिका के वार्ड नं. -04 स्थित आर क्लस्टर पार्क का किया जाएगा निर्माण सौंदर्यीकरण…

हरिद्वार। शिवालिकनगर नगरपालिका क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिली है। लगभग 1.50 करोड रुपए की लागत से शिवालिकनगर नगरपालिका के वार्ड नं. -04 में मुख्य मार्ग पर अटल चौक के सामने स्थित आर क्लस्टर पार्क का निर्माण सौंदर्यीकरण किया जाएगा। निवर्तमान सभासदों, भाजपा पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में मुहुर्त पूजन कर पार्क का कार्य शुरू हुआ।
इस कार्य के लिए लगातार प्रयास करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि लम्बे समय से इस पार्क के सौन्दर्यीकरण की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा की जा रही थी। पार्क में गंदगी का अम्बार लगा था। क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की दिशाक्रम में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने इस पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य को हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण को प्रस्तावित किया। 1.50 करोड की लागत से बनने वाले इस पार्क में अत्याधुनिक फाउन्टेन, गजीबो एवं डेकोरेटिव लाईट्स लगाई जाएगी। सुरक्षा दीवार निर्माण सहित पार्क के अन्दर लोगो की सैर के लिए पैदल पथ के निर्माण के साथ ही बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए झूले, ओपन जिम आदि भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, हरिओम चौहान, मंडल महामंत्री संदीप राठी, मंत्री अविनाश रोहेला, मीडिया सहसंयोजक गौरव पुंडीर, महिला मोर्चा मिडिया प्रभारी रंजीता झा, रविन्द्र कुमार, राकेश शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, नरेश चंद शर्मा, अशोक उपाध्याय, ए.एन. उपाध्याय, अनुज शर्मा, शिवनरेश शर्मा, भारत भूषण चौहान, चतर सिंह यादव, पदम सिंह कंडारी, गौरव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!