कांवड़ यात्रा के समय भी विद्युत कटौती से जनता और श्रद्धालु परेशान -सुनील सेठी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों ने खड़खड़ी में विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि कांवड़ यात्रा से पूर्व भी बिजली की आंख मिचौली जारी थी अब कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है सुबह हो दिन हो या रात्रि बार-बार कई-कई घण्टो लाइट कट लग रहा है, शुक्रवार सुबह भी लगभग 03 घण्टे किन्ही कारणों से विद्युत कटौती हुई जिसकी वजह से व्यापारियों का कच्चा सामान खराब हो रहा है। सुबह-सुबह लाइट जाने से पानी की समस्या भी होती है, होटल-धर्मशालाओं में कांवड़ियों के रुके होने से वहाँ भी परेशानी और विवाद का कारण विद्युत कटौती रहती है। रात्रि के समय कटौती से बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि अत्याधिक भीड़ होने से कोई भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है लेकिन विभाग की लापरवाही जनता और श्रद्धालु दोनों पर भारी पड़ रही है, जनता की शिकायत है कि बिजली जाने पर भूपतवाला विद्युत विभाग पर बैठे कर्मचारी फोन तक नही उठाते न ही विद्युत कटौती से पूर्व कोई सूचना जारी होती है। विभाग के गैर जिम्मेदार रवैये से जनता, व्यापारी दोनों परेशान हैं। सेठी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि कम से कम कांवड़ यात्रा के समय विशेषकर उतरी हरिद्वार से लेकर शिवमूर्ति तक विद्युत कटौती बिल्कुल नही होनी चाहिए, जिसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं कर्मचारियों की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे फाल्ट आते ही तुरंत ठीक किया जाए एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी किसी अप्रिय घटना या विद्युत कट होने पर तुरंत जनता का फोन उठाये ऐसे कर्मचारी कार्यालय पर उपलब्ध होने चाहिए। कांवड़ के समय विद्युत को लेकर गैर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों पर तुरंत कार्यवाही कर स्थान्तरण होना चाहिए।
विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से विनेश शर्मा, राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी, भूदेव शर्मा, एस.एन. तिवारी, सचिन शर्मा, गणेश शर्मा, शुभम सुखीजा, धर्मपाल प्रजापति, अमित कमती, राजेश शर्मा, मोहित कुमार, अनिल कुमार, सोनू कुमार, लव कुमार, आशीष अग्रवाल, रोहित भसीन, मनीष धीमान, राजू कुमार, रवि कुमार, मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।