राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हरिद्वार में, दो दिवसीय दौरे, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वह पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में आज मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई है।
शनिवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन और आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने विश्वविद्यालय में की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रामनाथ कोविंद 28 नवंबर को पतंजलि विश्वविद्यालय और 29 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पिछले कई दिन से सारी व्यवस्था को बारीकी से परखा और जानकर पूरी तैयारी की है।