पीएसी आपदा दल ने बचाई डूबते कांवड़िए की जान कांवड़िए ने कहा थैंक्यू , देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को गंगा में डूबते कांवड़िए को जल पुलिस ने बचाया। हरकी पौड़ी के पास कांगड़ा घाट पर एक कांवड़िया गंगा में स्नान करते हुए तेज बहाव में बह गया जिसके बाद उसने पुल से लटकी चैन पकड़ ली। युवक को डूबता देख 40 वाहिनी पीएसी आपदा राहत दल ने युवक को सकुशल बाहर निकला। डूबने वाले युवक की पहचान रविंद्र जाट, जिला सहारनपुर हुई। आपको बता दें कि इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा गंगा घाटों पर नजर रखी जा रही है और लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है।