धनतेरस के दिन 02 साल बाद हुआ करोड़ों का कारोबार, बर्तन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल, गिफ्ट और मिठाइयों की हुई जमकर खरीदारी…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। 02 साल से कोरोना महामारी की वजह से ठप्प पड़े बाजार इस बार धनतेरस के दिन गुलजार हो गए। लोगों ने जमकर खरीदारी की है, धनतेरस पर करीब 20 करोड़ के कारोबार का अंदाजा लगाया जा रहा है। ग्राहकों ने बाइक, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोने-चांदी के जेवर और सिक्कों की जमकर खरीदारी की है। बाजारों में पूरी तरह से रौनक दिखाई पड़ी है सभी बाजार देर रात तक ग्राहकों से गुलज़ार रहे। हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी।
दीपावली पर्व के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है झाड़ू भी ₹90 से ₹120 तक की बिकी। सर्राफा बाजार में लोगों ने जमकर सोने-चांदी के जेवर और सिक्के खरीदे हैं। इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी खूब चमका है लोगों ने फ्रिज एलईडी, वाशिंग मशीन, स्मार्ट फोन, टीवी-कंप्यूटर और लैपटॉप की जमकर खरीदारी की, ऑटोमोबाइल बाजार में भी जमकर खरीदारी की गई है। बाइक-स्कूटी और कार जमकर बिकी हैं, इसके अलावा ग्राहकों ने गिफ्ट पैक और मिठाइयों की भी जमकर खरीदारी की है।