नासवी के 25 साल महा अधिवेशन सड़क से संसद तक नई दिल्ली में हुआ संपन्न…
दिल्ली / हरिद्वार। नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ़ इंडिया (नासवी) द्वारा भारतवर्ष के 26 राज्यों के रेडी पटरी के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एकदिवसीय अपना 25वां वार्षिक महोत्सव नई दिल्ली संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी सभागार में आयोजित किया गया जिसमें 06 सत्र आयोजित कर कार्यक्रम के अंत में अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किया। 25 वें वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि मनोज जोशी, केंद्रीय सचिव शहरी विकास राहुल कपूर, केंद्रीय संयुक्त सचिव शहरी विकास सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वरुण सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह ने किया। नासवी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड के रेडी पटरी वालों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लक्ष्य आगामी वर्ष 2030 तक बढ़ाई जाने के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम जैसी योजनाओं का भी क्रियान्वन के साथ केंद्रीय निगरानी समिति बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
इस अवसर पर नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि नासवी के संघर्ष के 25 वर्ष पूरे हो जाने पर सड़क से लेकर सदन तक खूब संघर्ष में पड़ाव के उपरांत आज पूरे भारतवर्ष में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को एक नई पहचान मिली है लेकिन स्थानीय निकायों की लापरवाही की वजह से स्ट्रीट वेंडर्स को आज भी अतिकर्मनकारी मानकर शोषण व उत्पीड़न किया जाता है जो की अन्याय पूर्ण है।
नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह ने कहा कि 1998 में पथ विक्रेताओं को संगठित कर सामाजिक रूप से न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते चले आ रहे हैं, नासवी के 25 साल बेमिसाल काफी चुनौती पूर्ण रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से भारत सरकार द्वारा भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई जा रही है ठीक इसी प्रकार से देश के सभी निकायों को वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन बनाए जाने के निर्देश के साथ शहरी समृद्धि में रेडी पटरी वालों को शामिल किया जाना न्याय संगत होगा।
इस अवसर पर नासवी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश के सभी नगर निगम के आयुक्त सहित रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर एक बड़ी कार्यशाला का आयोजन कर देश की आबादी के ढाई परसेंट स्ट्रीट वेंडर्स को भारत सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार देने के लिए बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
नासवी के 25 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक उत्सव में सम्मलित हुए राज्यों के प्रतिनिधियों में गोकुल प्रसाद, इरशाद अहमद, अभिषेक निगम, रेनू शर्मा, कंचन देवी, लीलावती, मोहम्मद शबीर, मनोज कुमार, होना जी चौहान, जफर मुनव्वर, टाइगर सिंह एम कबीर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।