गीतांजलि स्टूडियो पहुंची माॅडल और अभिनेत्री सारा खान…
हरिद्वार। माॅडल और अभिनेत्री सारा खान ने कहा कि फैशन तेजी से बढ़ रहा है। युवा वर्ग की फैशन के प्रति रूचि लगातार बढ़ रही है। लोग कपड़ों के साथ मेकअप, हेयर स्टाइल आदि पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। सारा खान ने कहा कि गीतांजलि स्टूडियो मेकअप और हेयर स्टाइल के क्षेत्र में बेहद शानदार सेवाएं दे रहा है। शुक्रवार को सारा खान चंद्राचार्य चौक के समीप स्थित गीतांजलि स्टूडियो पहुंची। स्टूडियो संचालक सन्नी मल्होत्रा, यशपाल मल्होत्रा, मानव मल्होत्रा, नैन्सी मल्होत्रा, निधि मल्होत्रा, गौरव भसीन, राहुल ठाकुर ने बुके भेंटकर सारा खान का स्वागत किया। सारा खान ने गीतांजलि स्टूडियो द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा करने के साथ आशीष सप्रा, कासवी बहल, हंसवी टोंक और मोनिका मिश्रा आदि बच्चों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।
सैलून के पार्टनर सनी मल्होत्रा और मानव मल्होत्रा ने बताया कि माॅडल और अभिनेत्री सारा खान ने सैलून में विशेषज्ञ पेशेवरों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हेयर केयर, स्किन, बॉडी स्पा, मेकअप आदि की विश्वस्तरीय सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मेकअप विवाह और नारी जीवन का अभिन्न अंग है। नैन्सी मल्होत्रा ने कहा कि गीतांजलि स्टूडियो पर उपभोक्ताओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध की जाती हैं। दुल्हन मेकअप एवं युवक युवतियां आज के परिवेश में अपने लुक को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। मेकअप जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। महिलाएं आत्मनिर्भरता की और बढ़ रही हैं। महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सारा खान ने मेकअप विशेषज्ञों का उत्साहवर्द्धन किया और गीतांजलि स्टूडियो में उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं की प्रशंसा भी की। यशपाल मल्होत्रा ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने स्टाइल को लेकर काफी उत्साहित रहता है। स्टूडियो पर विशेषकर युवाओं को मेकअप एवं हेयर स्टाइल की विशेष लुक भी प्रदान की जाती है। आज के दौर में युवा माॅडलिंग व फिल्मों में भी अपना कैरियर बना रहे हैं।