अलाव की व्यवस्था एवं रैन बसेरों पर उचित व्यवस्था करें नगर निगम -सुनील सेठी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ नगर आयुक्त एवं नगर निगम मेयर को ज्ञापन सौपकर भीषण सर्दी का प्रकोप जारी होने पर शहर में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने एवं रैन बसेरों पर समुचित व्यवस्था की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि भीषण सर्दी शीत लहर का प्रकोप होने पर भी अभी तक अलाव की समुचित व्यवस्था न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है, बाहर भरी सर्दी में रात गुजारने वाले लोग सर्दी का शिकार हो रहे हैं कोई सुध लेने वाला नहीं है, इसलिए तत्काल प्रभाव से समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हर वर्ष सर्दियों में अलाव की व्यवस्था होती आई है लेकिन इस बार शायद सर्दी निकल जाने का इंतजार नगर निगम कर रहा है, बाहर रात बिताने वाले असहाय लोगों से पूछो कि सर्दी में रातें कैसे कटती हैं? लेकिन असहाय लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यही स्थिति रैन बसेरों की है वहाँ भी कोई उचित व्यवस्था नही है, वहां भी असहाय लोग रात नही गुजार सकते। जल्द से जल्द अगर चिह्नित स्थानों पर समुचित व्यवस्था नही हुई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महानगर कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, जिला उपाध्यक्ष उमेश चौधरी, गौरव गौतम आदि उपस्थित रहे।