विविड इंडिया की सेवाओं से सज रहा महाकुंभ, मीडिया को मिल रही है सुविधा।

Haridwar/Tushar Gupta

हरिद्वार। हरिद्वार में आस्था और धर्म का महापर्व कुंभ मेला आयोजित हो रहा है मेले में साधु-संतों, श्रद्धालुओं और मीडिया की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है ,देश-विदेश से कुंभ मेले की कवरेज करने के लिए आने वाली मीडिया के लिए सरकार ने विभिन्न सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर तैयार किया है मीडिया सेंटर में विविड इंडिया कंपनी द्वारा विभिन्न सुविधाएं पत्रकारों को उपलब्ध कराई जा रही हैं ,

कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर अंबिका जेटली ने बताया कि उनके द्वारा मीडिया सेंटर में टेक्निकल से लेकर सात सज्जा का कार्य किया जा रहा है , पत्रकारों की सुविधाओं को देखते हुए एक कंप्यूटर कक्ष बनाया गया है जिसमें 40 कंप्यूटर इंटरनेट सुविधा के साथ उपलब्ध करवाए गए हैं, साथ ही पूरे मीडिया सेंटर में वाईफाई की सुविधा दी जा रही है, इस विशेष आयोजन पर किसी भी वीआईपी का इंटरव्यू करने के लिए एक साउंडप्रूफ स्टूडियो भी उनकी कंपनी द्वारा तैयार किया गया है साथ ही उनकी टीम द्वारा मेले में होने वाले सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करके सभी मीडिया के साथियों को एफटीपी सर्वर के द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है,

मीडिया सेंटर की साज-सज्जा के लिए बाहर से फूलों के गमले मंगाए गए हैं, जो कि मीडिया सेंटर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं, अपने डेटा को सेव करने के लिए मीडिया कर्मियों को पेन ड्राइव भी उपलब्ध कराई गई हैं, उन्होंने बताया कि 26 जनवरी में दिल्ली लाल किले की परेड में उनकी कंपनी द्वारा भगवान केदारनाथ की झांकी बनाई गई थी, जिसमें उत्तराखंड कि इस झांकी को तीसरा स्थान मिला था, अब गंगा मैया की कृपा से उनकी कंपनी को इस धर्म और आस्था के कुंभ मेले में सेवा करने का मौका मिल रहा है ,

उन्होंने मुख्य रूप से मेला अधिकारी दीपक रावत और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह सहित सूचना विभाग के अधिकारियों के मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है, उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों का भी सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!