भीषण गर्मी में शहर के एकमात्र सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर कारों की लंबी लाईन, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गाड़ियों में सीएनजी भरवाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शहर में सिर्फ दो सीएनजी पंप हैं। जबकि बाहर से ज्यादातर सीएनजी पर चलने वाले वाहन हरिद्वार आ रहे हैं। ऐसे में गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए दोनों पेट्रोल पंपों के बाहर गाड़ियों की लंबी कतारें लग रही हैं और गाड़ी मालिकों को घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप के बाहर सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगने से जाम की स्थिति तो बन ही रही है साथ ही आए दिन लड़ाई-झगड़े की घटनाएं भी हो रही हैं। ऐसे में सीएनजी उपभोक्ता हरिद्वार में सीएनजी पंपो की संख्या बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।
संजय मल्होत्रा, मैनेजर, पेट्रोल पंप।
हरिद्वार में सीएनजी पंप के मैनेजर संजय मल्होत्रा ने बताया कि सीएनजी की मांग काफी बढ़ गई है, परंतु शहर में सिर्फ़ एक ही सीएनजी पंप होने कारण उपभोक्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डिमांड अधिक होने से सीएनजी उपभोक्ताओं को लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का काफ़ी इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे आक्रोश की स्थिति भी बन जाती है। संजय मल्होत्रा ने कहा कि शहर में सीएनजी के पंपों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
ओम प्रकाश, सीएनजी उपभोक्ता।
वहीं सीएनजी उपभोक्ता ओम प्रकाश का कहना है कि शहर के बाहर मौजूद सीएनजी पंप पर कई घंटो के बाद नम्बर आता है तथा सुबह भी घंटों इंतजार करना पड़ता है। पेट्रोल के बढ़ते दामों से सीएनजी कुछ सस्ती पड़ रही है ऐसे में घूमने आए हैं तो अपने बजट के अनुसार लंबी लाइनों में लगाना पड़ रहा है। ओम प्रकाश ने भी शहर में सीएनजी पंपों को बढ़ाए जाने की मांग की।