दो दिवसीय सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित…

उत्तराखण्ड / नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा गुरुवार 26 जून 2025 को International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking व दो दिवसीय सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के उपलक्ष्य में रैम्जे इटंर कालेज व दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित ग्राम- लधौली में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उपस्थित व्यक्तियों को नशीली दवाओं के दुष्परिणाम, रोकथाम, सुरक्षित दवाईयों का प्रयोग, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, नि:शुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, नालसा (विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं) योजना 2010 आदि की जानकारी दी गई व अभियान से संबंधित पम्फलेट भी वितरित किये गये। शिविर में अधिकार मित्र भी उपस्थित रहे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, ड्रग इंस्पेक्टर अल्मोड़ा पूजा जोशी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डॉ.प्रमोद जंगपांगी द्वारा “Safe Drugs: Safe Life” (सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन) अभियान के अनुक्रम में अल्मोड़ा के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक्सपायर्ड दवाईयों की जांच की गयी एवं मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि कुछ मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी बॉक्स नहीं बनाए गए हैं व कैमरे नहीं लगाये गये है। कुछ मेडिकल स्टोरों में बहुत गंदगी पायी गई व अविवस्थित तरीके से दवाइयाँ रखी हुई पायी गई। एक्सपायरी डेट की दवाईयां लोगों के लिए बहुत हानिकारक हो सकती हैं। मेडिकल स्टोरों में नियमानुसार एक्सपायरी बॉक्स बनाने और सभी ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने एवं दुकानों में कैमरा लगवाने आदि निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!